एकीकृत ब्राह्मण महासंघ
पूर्णतः समाजिक संगठन है
बल्कि सम्पूर्ण भारत के सभी ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर लाने का जोड़ने का एक प्लेटफार्म मात्र है । एकीकृत ब्राह्मण महासंघ एक समाजसेवी संगठन है
यह संगठन राजनैतिक नहीं है ना ही किसी राजनैतिक पार्टी का विरोध करता है ना ही किसी जाति का विरोध करता है ना ही किसी धर्म का विरोध करता है
यह संगठन आप सबका सम्मान करता है
संगठन का उद्देश्य ………
१- विलुप्त प्राय संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार का उद्देश्य
२-गरीब, असहाय, पीड़ित, विकलांग, विधवा परिवार की मदद का उद्देश्य
३-असमर्थ परिवार के बेटियों की विवाह का उद्देश्य
४- जीर्ण-शीर्ण संस्कृत विद्यालय की पुनः स्थापना का उद्देश्य
५-प्रत्येक ब्लाक , जिले में गुरुकुल की स्थापना का उद्देश्य
६- ब्राह्मण समाज को जागरूक एकजुट करने का उद्देश्य
७- गृह कुटीर उद्योग द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार का उद्देश्य
८- असमर्थ परिवार के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा का उद्देश्य
९- संस्कृत, संस्कृति के प्रश्नों की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति का उद्देश्य
10- दहेज मुक्त विवाह
निष्कर्ष— समानानंतर ब्राह्मण व्यवस्था और ब्राह्मण गौरव की पुनर्स्थापना ही एकीकृत ब्राह्मण महासंघ का उद्देश्य है|
अब हमे अपने समानानंतर। उत्तरदायित्वो का निर्वाह्न करना है और आने वाली पीढी के भविष्य को संवारना है,
एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के अपने स्वरूप और योजनाओ को क्रियान्यवयन में जो समय लगेगा, वह वही समय है जो एक बीज को फलदार पेड़ बनने में लगता है, तब तक हम सबको धैर्यपूर्वक इस पौधे का संरक्षण और आवश्यकतानुसार समय पर खाद पानी आदि देने का कार्य करना है, ताकि इच्छित फल की प्राप्ति हो सके,
आइये संकल्प के साथ एकीकृत ब्राह्मण महासंघ को हर ब्राह्मण तक पहुंचाये और मजबूत संरचना में अपना अपना योगदान दै|